8
1 कैसा होता यदि तुम मेरे लिए मेरे भाई के समान होते,
मेरी माता की छाती का दूध पीते हुए!
और तब, तुम मुझे बाहर कहीं दिख जाते,
तो मैं तुम्हें चूम लेती;
इससे मुझे कोई भी तुच्छ नज़रों से न देखता.
2 मैं तुम्हें अपने साथ यहां ले आती,
अपनी माता के घर में,
जिसने मुझे शिक्षा दी है.
मैं तुम्हें अपने अनारों के रस से
बनी हुई उत्तम दाखमधु परोसती.
3 उसका बायां हाथ मेरे सिर के नीचे हो,
तथा दाएं हाथ से वह मेरा आलिंगन करे.
4 येरूशलेम की कन्याओ, मुझको वचन दो,
जब तक सही समय न आए,
मेरे प्रेम को न जगाना.
मित्रगण
5 बंजर भूमि से यह कौन चला आ रहा है,
जो उसके प्रेमी का सहारा लिए हुए है?
नायिका
सेब के पेड़ के नीचे मैंने तुम्हें जगा दिया;
वहां तुम्हारी माता तुम्हें जन्म देती हुई प्रसव पीड़ा में थी,
वह प्रसव पीड़ा में थी तथा उसने तुम्हें जन्म दे दिया.
6 अपने हृदय पर मुझे एक मोहर जैसे लगा लो,
हाथ पर मोहर के समान;
प्रेम उतना ही सामर्थ्यी है, जितनी मृत्यु,
ईर्ष्या उतनी ही निर्दयी, जितनी मृत्यु.
उसकी ज्वाला आग की ज्वाला है,
जो वास्तव में याहवेह ही की ज्वाला है.
7 पानी की बाढ़ भी प्रेम को बुझाने में असमर्थ होती है;
नदी में आई बाढ़ इसे डुबोने में असफल रहती है.
यदि कोई व्यक्ति
प्रेम के लिए अपनी सारी संपत्ति भी देना चाहे,
यह संपत्ति तुच्छ ही होगी.
मित्रगण
8 हमारी एक छोटी बहन है, उस आयु की,
जब उसमें जवानी के लक्षण दिखना शुरू नहीं हुए हैं, उसकी छातियां उभरी नहीं हैं.
अब यदि कोई हमारी बहन के लिए विवाह की बात चलाए,
तो हम क्या करेंगे?
9 यदि वह शहरपनाह होती,
तो हम उस पर चांदी के खंभे बनाते;
मगर यदि वह एक फाटक होती,
तो हम उस पर देवदार के तख्ते लगवा देते.
नायिका
10 मैं शहरपनाह थी,
तथा मेरे स्तन खंभे के समान थे.
तब मैं अपने प्रेमी की नज़र में
शांति लाने वाली के समान हो गई.
11 बाल-हामोन में शलोमोन का एक अंगूर का बगीचा था;
यह उसने रखवालों को सौंप दिया था.
हर एक के लिए एक शर्त थी,
कि वह इसके फलों के लिए एक हज़ार शेकेल चांदी लाए.
12 मेरा अपना अंगूर का बगीचा मेरी जवाबदारी है;
शलोमोन, एक हज़ार शेकेल पर तुम्हारा अधिकार है,
दो सौ उनके लिए हैं, जो इसके फलों की रक्षा करते रहते हैं.
नायक
13 तुम सभी, जो बगीचों में रहते हो,
मेरे साथी तुम्हारी आवाज सुनने के लिए इच्छुक बने रहते हैं.
कब सुन सकूंगा, मैं वह आवाज?
नायिका
14 मेरे प्रेमी, देर न करो,
तुम्हारी चाल सुगंध द्रव्य के पहाड़ों पर से आते हुए हिरण
अथवा जवान हिरण के समान तेज हो.